पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नैतिक मूल्यों का अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.7492/ym5cnd69Abstract
प्रस्तुत शोध में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का अध्ययन ंिकया गया है। प्रस्तुत शोध अध्ययन के ंिलए शोधार्थी द्वारा मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जनपद के शासकीय एवं अशासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8वीं के 100 विद्यार्थियों का चयन न्यादर्श के रूप में किया गया। इस शोध कार्य में सर्वेक्षण ंिवंिध का प्रयोग ंिकया गया। प्रदत्तों के संकलन के ंिलये शोध में मधुलिका वर्मा एवं विन्धेश्वरी वक्सर पंवार द्वारा निर्मित प्रमापीकृत च्मतेवदंस टंसनमे ैबंसम मापनी का प्रयोग किया गया। शोध पंिरणामों से प्राप्त हुआ कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के नैतिक मूल्यों में सार्थक अंतर पाया गया। अशासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के नैतिक मूल्यों में सार्थक अंतर पाया गया। शासकीय एवं अशासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नैतिक मूल्यों में सार्थक अंतर नहीं पाया गया।
Published
2011-2025
Issue
Section
Articles