स्वास्थ्य पर सार्वजनिक व्यय की प्रवृतियों का अध्ययन (भारत के विशेष संदर्भ में)

Authors

  • डॉ. मेघा डडसेना श्रीमती बलजीत कौर भावरा Author

DOI:

https://doi.org/10.7492/p17yy998

Abstract

स्वास्थ्य को ही अच्छा धन माना जाता है अच्छा स्वास्थ्य होने में हम जीवन का भरपूर आनंद ले पाते हैं अपने सपनांे को पूरा कर पाते है यह हमारे दिमाग और शरीर को मजबूत रखता है, जिससे हमें चुनौतियों से पार पाने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है इसलिए एक सन्तुष्ट जीवन के लिए अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना जरूरी है। याद एवं स्वास्थ्य में निवेश करना खुशी और सफलता में निवेश करना माना जाता है। अच्छा स्वास्थ्य सफलता और उत्पादकता के लिए जरूरी है। यह हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने, प्रभावी ढंग ये काम करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने में मदद करता है। भारत एक विकासशील देश है। 

Published

2011-2025

Issue

Section

Articles