पर्यावरण संरक्षण में विश्नोई संप्रदाय की पर्यावरणीय पृष्ठभूमि एवं गुरू जाम्भोजी

Authors

  • शंकरलाल Author

DOI:

https://doi.org/10.7492/vhydny78

Abstract

  पर्यावरण प्रदूषण वर्तमान युग की चुनौतीपूर्ण एवं ज्वलन्त समस्या है। आज का युग भौतिकवादी युग है जिसमें भौतिक सुख के लिए आपा-धापी मची हुई है। भौतिकवादी विलासिता एवं स्वार्थ भावना सर्वोपरि हो गई है जिससे मानवीय गुण लुप्त होते जा रहे हैं। समाज में हिंसा और कलह का वातावरण प्रधान हो गया है। घृणा, अविश्वास, भ्रष्टाचार आदि वृत्तियाँ सवृत्तियों पर हावी होती जा रही हैं जिसके कारण आज मानव समाज के सामने पर्यावरण प्रदूषण की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है। इस समस्या ने मानव जीवन के अस्तित्व को ही खतरे में डाल दिया है।

 

Published

2011-2025

Issue

Section

Articles