गतिविधि आधारित शिक्षण की प्रभावशीलता का अध्ययन

Authors

  • कौशल्या कुँवर चुण्डावत डाॅ. हरीश कुमार मेनारिया Author

DOI:

https://doi.org/10.7492/zfxz2537

Abstract

ज्ञान के विस्तृत क्षेत्र में सामाजिक अध्ययन एक ऐसा विषय है जिसकी विषय सामग्री व्यक्ति के लिए आजीवन सार्थक रहती है। चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित अथवा चाहे वह सामाजिक विषय का अध्ययन करता हो या न करता हो। इस विषय में भौगोलिक, राजनैतिक, आर्थिक समाज से सम्बन्धित पृथ्वी के प्रत्येक जीवित प्राणी के लिए गर्भ में आने के पूर्व से लेकर मृत्युपर्यन्त महत्वपूर्ण रहते हैं। ज्ञान के विकास के क्रम में उसन सामाजिक अध्ययन में गतिविधि शब्द का प्रयाग भले ही बाद में करना आरम्भ किया हो पर सामाजिक विषय की विषय-वस्तु से उसका परिचय उसके धरा पर प्रादुर्भाव से ही आरम्भ हो गया था। उसके बाद से ही शिक्षण ही नहीं वरन् सभी विषयों में गतिविधि आधारित शिक्षण की प्रभावशीलता देखने को मिलती है।

Published

2011-2025

Issue

Section

Articles